कांग्रेसियों ने मैरिस रोड से निकाली वाहन रैली
Aligarh News - अलीगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने मैरिस रोड से वाहन रैली निकाली। पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में आयोजित रैली में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए गए कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों में हेरफेर की है।...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मैरिस रोड से वाहन रैली निकाली। मतदान के अधिकार की रक्षा कार्यक्रम के पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड से सेंटर प्वाइंट, समद रोड, कठपुला, मालगोदाम, रेलवे रोड, गाँधी पार्क, शीशिया पाड़ा, पड़ाव दुबे, मीनाक्षी पुल रामघाट रोड, होते हुए किशनपुर तिराहा, क्वार्सी चुंगी, बेगपुर, केला नगर, दोधपुर, मैडिकल रोड, एएमयू सर्किल, नकवी पार्क रोड, शमशाद मार्केट, अनूपशहर रोड जमालपुर, लाल डिग्गी रोड होते हुए मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड पर समाप्त हुई। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रैली निकाली गई।
केंद्र सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी की। विवेक बंसल ने कहा कि कि हमारे नेता राहुल गाँधी को इस बात के प्रमाण मिलने लगे कि केंद्र सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में हेर फेर करते हुए वोट चोरी को अंजाम दिया है। नागरिक अपने मतदान के प्रति जागरूक होकर मतदाता सूचियों में कोई गड़बड़ी पायें तो वे उसको उजागर करें। ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, संजय यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




