अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भू-अधिग्रहण को आज से बंटेगा मुआवजा
Aligarh News - अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भू-अधिग्रहण से प्रभावित 19 गांवों में आज से मुआवजा बांटा जाएगा। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि अलग-अलग तिथियों पर शिविर लगाकर भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की...

अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भू-अधिग्रहण को आज से बंटेगा मुआवजा -भू-अर्जन से प्रभावित 19 गांवों में शिविर लगाकर होगा मुआवजा वितरित
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भू-अधिग्रहण से प्रभावित गांवों में आज यानि गुरूवार से मुआवजा बांटा जाएगा। भू-अर्जन से प्रभावित 19 गांवों में शिविर लगाकर मुआवजा वितरित होगा।
एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया है कि हाईवे-334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण एवं चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील खैर के 19 में भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि भू-अर्जन से प्रभावित उक्त ग्रामों के भू-स्वामियों को प्रतिकर की धनराशि वितरित किए जाने के लिए विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किए जाने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। गांव उसरह रसूलपुर व खेड़िया बुजुर्ग में 20 फरवरी को, रेसरी एवं गनेशपुर में 21 फरवरी को, नगला अस्सू व बांकनेर में 22 फरवरी को, डोरपुरी व स्यारौल में 24 फरवरी को, जलालपुर व इतवारपुर में 25 फरवरी को, हीरपुरा व बुलाकीपुर में 27 फरवरी को, हामिदपुर व रसूलपुर 28 फरवरी को, उदयगढ़ी व ऐंचना में 01 मार्च को, लक्ष्मनगढ़ी व चौधाना में 03 मार्च को और राजपुर में 04 मार्च को शिविर लगाए जाएंगे। एडीएम प्रशासन ने तैनात किए गए क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन एवं भूमि अध्याप्ति सहायक को निर्देशित किया है कि प्रतिकर वितरण की कार्यवाही यथाशीघ्र संपादित करते हुए प्रतिदिन की आख्या उपजिलाधिकारी खैर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।