ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़नुमाइश के आयोजन को कमेटी गठित

नुमाइश के आयोजन को कमेटी गठित

-अधिकारियों को अध्यक्ष व बाकी को बनाया गया सदस्य अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता ...

नुमाइश के आयोजन को कमेटी गठित
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 05 Dec 2021 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

-अधिकारियों को अध्यक्ष व बाकी को बनाया गया सदस्य

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर कमेटी में सदस्य गठित कर दिए गए हैं। 22 तरह के कार्यों के लिए अध्यक्ष समेत 285 सदस्य बनाए गए हैं। इस बार नए सदस्य नहीं बढ़े हैं। अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को अध्यक्ष व सदस्य बनाया गया है।

ठेका संपादन समिति में एडीएम प्रशासन अध्यक्ष व 13 सदस्य बनाए गए हैं। निर्माण कार्य सत्यापन कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट अध्यक्ष व 11 सदस्य बनाए गए हैं। दुकान आवंटन कमेटी में एसीएम द्धितीय अध्यक्ष व 8 सदस्य, स्मारिका कमेटी में एडीएम वित्त एंव राजस्व अध्यक्ष व 7 सदस्य, कार्यालय व्यवस्था में तहसील कोल अध्यक्ष व 6 सदस्य, शांति सुरक्षा समिति में एडीएम सिटी को अध्यक्ष व 27 को सदस्य बनाया गया है। सफाई व्यवस्था समिति में नगर आयुक्त नगर निगम अध्यक्ष व 12 को सदस्य, कृष्णांजलि मंच व्यवस्था में अपर उप जिलाधिकारी कोल को अध्यक्ष, कोहिनूर मंच व्यवस्था कमेटी में एडीएम वित्त एवं राजस्व को अध्यक्ष, मुक्ताकश मंच एसीएम प्रथम को अध्यक्ष, खेलकूद प्रतियोगिता कमेटी में एडीएम प्रशासन को अध्यक्ष, सांस्कृतिक कमेटी में सीडीओ को अध्यक्ष, एसडीएम न्यायिक अतरौली को अध्यक्ष, कृषि कक्ष कमेटी में सीडीओ को अध्यक्ष, शिल्प ग्राम कमेटी में डीआईओएस को अध्यक्ष, प्रेस मीडिया कमेटी में एडीएम सिटी को अध्यक्ष, कलाकारों व अतिथियों की व्यवस्था कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष, पुरस्कार समिति में एडीएम सिटी को अध्यक्ष, पुष्प प्रदर्शनी व चित्रकला प्रतियोगिता में एसडीएम कोल को अध्यक्ष, आमंत्रण कमेटी में एसीएम प्रथम को अध्यक्ष व प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन समिति में एडीएम प्रशासन को अध्यक्ष बनाया गयाा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें