ट्रेंडिंग न्यूज़

आओ वोटर बनें

फोटो..स्वाति पुंडीर अलीगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने...

आओ वोटर बनें
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sat, 04 Dec 2021 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो..स्वाति पुंडीर

अलीगढ़।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आखिरी रविवार को आखिरी मौका है। पांच दिसंबर तक निर्वाचन आयोग ने तारीख बढ़ा दी थी। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का आज आखिरी मौका है। 18 साल उम्र के या फिर जनवरी 2022 में 18 साल की आयु पूरी करने वाले हैं तो मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। बिना मतदाता पहचान पत्र के लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी नहीं कर पाएंगे। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के नागर्रिों से अपील की है कि रविवार को जो लोग मतदाता सूची में नाम बढ़वाने से छूट गए हैं वह नाम अवश्य दर्ज करा लें।

इस तरह से बनवाएं वोटर आईडी कार्ड

-मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म छह भरें

-प्रवासी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म 6ए भरें

-मतदाता सूची से नाम विलोपित (हटाने) के लिए फार्म 7 भरें

-नाम, पता सही कराने के लिए फार्म आठ भरें

-एक ही विधानसभा में पता परिवर्तन के लिए फार्म आठ ए भरें

-आवेदन निर्वाचन कार्यालय या फिर बीएलओ को दें

हेल्प लाइन नंबर

1950

वोटर हेल्प लाइन एप डाउन लोड कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हमने बनवा लिया वोट

-रामबाग कालोनी गली नंबर तीन निवासी स्वाति पुंडीर बताया कि पहली बार वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है। बीएलओ ने हाईस्कूल की मार्कशीट व घर के एक सदस्य के पहचान पत्र के आधार पर आवेदन कराया। मैने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया है। मतदाता सूची में नाम आने के बाद वोट डालने का अधिकार मिलेगा। पात्र नागरिक जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें