समाज कल्याण सेवा संस्थान नए व पुराने कपड़े बांटे
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से रविवार को कंपनी

फोटो.. अलीगढ़।
समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से रविवार को कंपनी बाग पर जरूरतमंदों के लिए नए व पुराने गर्म कपड़ों का वितरण किया। लगभग 500 व्यक्तियों ने कपड़े दान किए थे। संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने कहा की संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब से गरीब व्यक्ति की हर प्रकार से मदद करना है। प्रवक्ता डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया की 5 जनवरी रविवार को जरूरतमंदों के लिए कंबलों ,वॉकर, रजाई आदि का वितरण किया जाएगा l इसके लिए 101,कृष्णापुरी गली नंबर 3 स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आधार कार्ड की छाया प्रति से पंजीकरण कर सकते हैं। इस मौके पर राजेश गौड़ , देव प्रकाश गुप्ता, डा. विनय कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, आनंद वर्धन, चंद्रप्रकाश चंदेल , हरि शंकर पोरवाल, देवदत्त, राकेश शर्मा, चंद्रप्रभा शर्मा, कौशल किशोर वार्ष्णेय, विजय कुमार पचीसिया, डॉ विजय प्रकाश गौड़ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।