नए साल के इस्तकबाल के लिए शहर तैयार
Aligarh News - नए साल के इस्तकबाल के लिए शहर तैयार सब हेड... शहर में सेक्टर स्कीम के

नए साल के इस्तकबाल के लिए शहर तैयार सब हेड...
शहर में सेक्टर स्कीम के तहत सुरक्षा प्रबंध भी किए गए, होटल-रेस्टोरेंटों में आयोजन की तैयारी
--प्वाइंटर--
ड्रंक एंड ड्राइविंग पर पुलिस की विशेष तौर पर रहेगी निगरानी
आयोजन स्थलों पर भी पुलिस के पहरे का रहेगा पूरा इंतजाम
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
आज नए वर्ष का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए होटल रेस्टोरेंट तैयार हैं। सजावट कर ली गई है। पुरानी साल की विदाई व नए के इस्तकबाल के लिए युवाओं ने भी तैयारियां की है। वहीं पुलिस प्रशासन स्तर से भी सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। शहर में सेक्टर स्कीम के तहत फोर्स व मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इधर, शहर में क्लबों के स्तर से भी आयोजनों की तैयारी है। जहां मनोजरंन का फुल डोज होगा। रात 12 बजे कटने तक धूम धड़ाका होगा।
नए साल के जश्न को लेकर हर बार की तरह इस बार भी युवाओं में खासा उत्साह है। इसे लेकर बाजार भी तैयार है। होटल-रेस्टोरेंटों में पार्टियों व आयोजनों की तैयारी है। शाम से ही परिवार व कपल्स एंट्री के साथ आयोजन होंगे। जहां डांस मस्ती के साथ खाना पीना और रात में केक कटिंग का इंतजाम किया गया है। बहुत से संगठन, सोसायटी व क्लबों ने भी आयोजन की तैयारी कर रखी है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन के स्तर से अनुमति की व्यवस्था की गई है। कुछ जगहों पर अनुमति के साथ आयोजन होंगे, जबकि कुछ जगहों पर बिना अनुमति आयोजन होंगे। मगर पुलिस स्तर से तय किया गया है कि थाना स्तर से सभी आयोजनों की जानकारी पहले से कर ली जाएगी। फिर वहां सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। वहीं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्टा के स्तर से शहर में थाना वार नौ सेक्टरों को बांटकर सेक्टर स्कीम लागू की गई है। यह स्कीम मंगलवार शाम से बुधवार रात तक रहेगी। साथ में एक कंपनी पीएसी अलग से शहर में तैनात रहेगी और चौराहों व प्रमुख मार्गों पर ड्रंक एंड ड्राइविंग को लेकर विशेष चेकिंग व्यवस्था होगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे।किसी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। ड्रंक एंड ड्राइविंग पर कड़ी निगरानी रहेगी।
---
इन इलाकों में विशेष आयोजन
जीटी रोड, रामघाट रोड, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट स्थित होटल रेस्टोरेंट में मनोरंजन का फुल डोज होगा। लाइट म्यूजिक के साथ डिनर की व्यवस्था की गई है। सीट पहले से बुक करा ली गई हैं।
--
केक ऑर्डर व खरीद पूरी
नववर्ष पर काटने वाले केक की पहले से बुकिग की गई हैं। मंगलवार को इनकी डिलिवरी मिलेगी। सोमवार को विभिन्न गिफ्ट गैलरियों पर उपहार खरीदते हुए लोग देखेंगे। हाउसिग सोसायटी के हाल व क्लबों में भी आयोजन होगा।
.......
शिमला की वादियों में मनाएंगे जश्न
सैर सपाटा के शौकीनों ने शहर से बाहर परिवार या दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाना तय किया है। कोई हिमाचल की वादियों व नैनीताल के प्राकृतिक सौंदर्य में जा रहे हैं तो कोई अन्य जगह रवाना हेा गए हैं। कुछ गोवा, मनाली, शिमला, जयपुर सहित अन्य पर्यटन स्थलों के लिए रवाना हो गए हैं। दुबई के लिए भी उद्यमी रवाना हो गए हैं। शहर की एक नामचीन ट्रेवलिग एजेंसी के संचालक ने बताया कि देसी-विदेशी टूर के लिए इन परिवारों ने पहले से ही बुकिग कराई थी।
.......
-हमने अपने यहां पार्टी का पूरा इंतजाम किया है। परिवार को अच्छे एंबियेंस में पार्टी का आनंद आएगा।-परमित गुप्ता, होटल आर्चिड ब्लू
-न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को देखते हुए रेस्टोरेंट में विशेष सजावट के अलावा स्पेशल डिश बनवाई गई हैं।-दयाशंकर दीक्षित, होटल रूबी
-31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों के लिए सोमवार तक 15 अकेजनल बार लाइसेंस जारी किए गए हैं। गैर प्रांत की शराब परोसने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।-डीके गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।