Celebration of Pandit Madan Mohan Malviya s 163rd Jayanti by National Brahmin Mahasabha मालवीय जी से प्रेरणा लेकर समाज को राष्ट्र हित में आगे बढ़ाएं, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCelebration of Pandit Madan Mohan Malviya s 163rd Jayanti by National Brahmin Mahasabha

मालवीय जी से प्रेरणा लेकर समाज को राष्ट्र हित में आगे बढ़ाएं

Aligarh News - राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा द्वारा रविवार को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती मनाई गई। भाजपा के नेताओं ने मालवीय जी के आदर्शों को याद करते हुए समाज की शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 29 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on
मालवीय जी से प्रेरणा लेकर समाज को राष्ट्र हित में आगे बढ़ाएं

फोटो... -राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती मनाई गई

-भाजपा के सांसद, विधायक, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष व अलीगढ़ प्रभारी हुए शामिल

-ब्राह्राण समाज के लोगों को मालवीय जी की जयंती के अवसर पर किया गया सम्मानित

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा की ओर से रविवार को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष इं राजीव शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी से प्रेरणा लेते हुए हमे समाज को राष्ट्र हित में आगे बढ़ाने की जरूरत है। समाज को शिक्षित व संस्कारवान बनाने पर जोर दिया गया।

जीटी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मालवीय जी के चित्र पर राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा के पदाधिकारियों व भाजपा के नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन से हमे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। वक्ताओं ने मालवीय जी के आदर्शों को याद किया। हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा शर्मा, कोल विधायक अनिल पाराशर, प्रभारी एवं एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने समाज की एकता पर जोर दिया। समाज के संगठित व शिक्षित रहने पर जोर दिया गया। प्रभारी एवं एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने के साथ संस्कारी व नैतिक मूल्यों का भी बोध कराने की जरूरत है। हवन यज्ञ से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष बीएल शर्मा व संचालन पवन शर्मा ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष भूदत्त मिश्र ने उमेश कुमार गौड़ को युवा प्रकोष्ठ का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया। जीसी शर्मा जिलाध्यक्ष ने शिवकुमार उपाध्याय को अतरौली ब्लाक का अध्यक्ष मनोनीत किया।

ब्राह्राण समाज के लोगों को किया सम्मानित

-मालवीय जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्राण समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष भूदत्त मिश्र, मंडल अध्यक्ष नेकराम शर्मा, जिला अध्यक्ष जेसी शर्मा, महानगर अध्यक्ष बीएल शर्मा, प्रांतीय मंत्री दयाशंकर शर्मा ने आगंतुओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार भारद्वाज, प्रमोद गौतम, हितेंद्र उपाध्याय बंटी, दयाशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, शिवनारायण शर्मा, रोहताश उपाध्याय, मनोज शर्मा, पीसी शर्मा, देवदत्त गौड़, सुमन शर्मा, सुधा शर्मा, लता शर्मा, अलका, राधा शर्मा, शिल्पी शर्मा, मनमोहन शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, पंडित नंदलाल शर्मा, डा. कुंज विहारी दुबे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।