ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़घी कारोबारी के ऊपर रिवाल्वर तानने पर दो के खिलाफ मुकदमा

घी कारोबारी के ऊपर रिवाल्वर तानने पर दो के खिलाफ मुकदमा

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी आरोपियों की तस्वीर अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद अलीगढ़। पॉश...

घी कारोबारी के ऊपर रिवाल्वर तानने पर दो के खिलाफ मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 21 Jan 2022 04:05 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़। पॉश एरिया विक्रम कालोनी में मंगलवार की रात घी कारोबारी के ऊपर रिवाल्वर तानने व धमकी देने वाले दो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बता दें कि विक्रम कालोनी निवासी सुयश सक्सैना घी कारोबारी हैं। बीते मंगलवार की रात वह इलाके में ही एक दुकान से सामान लेने गए थे। आरोप है कि तभी वहां एक सैलून संचालक गाली गलौज करते हुए आ गया और सुयश के ऊपर लाइसेंसी रिवाल्वर तान दी। विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक अपने चार साथियों संग घर पर पहुंच गया था और गाली गलौज कर धमकी देकर चला गया था। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गौरव व प्रणव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि कारोबारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें