ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अलीगढ़ में कंफेक्शनरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में कंफेक्शनरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

थाना सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज में बुधवार रात पल्सर सवार चार हमलावरों ने दुकान से बाहर बुलाकर कंफेक्शरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने...

अलीगढ़ में कंफेक्शनरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 24 Aug 2017 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज में बुधवार रात पल्सर सवार चार हमलावरों ने दुकान से बाहर बुलाकर कंफेक्शरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरा दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में कारोबारी को मेडिकल कालेज ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। जयगंज स्थित मंदिर वाली गली निवासी मोहित यादव (28) पुत्र स्व. पप्पू की जयगंज स्थित अनाज मंडी के पास कंफेक्शनरी की दुकान है। उनकी दुकान के पास ही बीयर की दुकान है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को बीयर पीकर उनके मोहल्ले के ही कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे। इस बात का मोहित ने विरोध करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। यह बात युवकों को नागवार गुजरी। बुधवार रात मोहित अपनी दुकान पर बैठे थे। रात करीब आठ बजे लाल पल्सर व एक अन्य बाइक पर चारों युवक वहां पहंुचे। उन्होंने मोहित को आवाज देकर दुकान से बाहर बुला लिया। दुकान से बाहर आते ही युवकों ने मोहित के सीने पर गोली मार दी। सरेआम फायरिंग होने से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। लोगों में भगदड़ मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर परिजनों के अलावा पुलिस फोर्स पहंुच गया। गंभीर हालत में मोहित को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय मेडिकल कालेज पहंुच गए। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं थाना सासनीगेट में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सचिन यादव, पंकज यादव, जीतू व लल्ला निवासी जयगंज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक ने अपनी एक दुकान किराए पर दे रखी थी, जिसमें बीयर का ठेका था। उसी दुकान को लेकर कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। -राजेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें