Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़BSP Leader Mahesh Chaudhary Joins Azad Samaj Party with Supporters

बसपा नेता महेश चैाधरी हुए आजाद समाज पार्टी में शामिल

बसपा नेता महेश चैाधरी हुए आजाद समाज पार्टी में शामिल फोटो- अलीगढ़। बहुजन समाज पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 9 Aug 2024 03:15 PM
share Share

बसपा नेता महेश चैाधरी हुए आजाद समाज पार्टी में शामिल फोटो-

अलीगढ़। बहुजन समाज पार्टी अलीगढ मण्डल के पूर्व मुख्य जोन कोर्डिनेटर महेश चौधरी शुक्रवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ आज़ाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तोड़ व राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य व पूर्व मंत्री चौधरी महेंद्र सिंह ,राम गोपाल प्रदेश सचिव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। महेश चौधरी ने बताया कि वह 1989 से एक जुलाई 2024 बसपा में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे। आज शीर्ष नेतृत्व पार्टी की विचारधारा से भटक गया है। जिससे समाज हताश और निराश है l पार्टी आज दिशाहीनता की शिकार हो गई है। ऐसे में सांसद चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष व उनके उभरते हुए राजनैतिक आंदोलन की और आशा भरी निगाहों से देख रहा है l जल्दी ही अलीगढ में आजाद समाज पार्टी का बड़ा आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किशोर कांत, जितेंद्र लोधी, जेमेश वाल्मीकि, अरविंद कुमार नीटू, राजकुमार गौतम, हरि प्रकाश, वीरी सिंह, केपी राना, प्रताप सिंह सुमन, महेश लोधी, महेंद्र निषाद, जितेंद्र टाइगर, जूनित जमीर, राजू अंसारी, राजेश दिवाकर, सोनू सागर , मोनू जाटव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें