ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालक बालिकाओं ने मारी बाजी

बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालक बालिकाओं ने मारी बाजी

फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता विकास बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर...

बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालक बालिकाओं ने मारी बाजी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 22 Oct 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो 00

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

विकास बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार वार्ष्णेय सचिव जिला बैडमिंटन संघ, सिद्धार्थ जैन द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 120 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 1–12 तक की बालक/बालिका के बीच में कराई गई। इस मौके पर राहुल जैन डायरेक्टर अकादमी, आयुष चौधरी उप कप्तान बैडमिंटन एएमयू, शांति प्रकाश, मनोज कांत यादव आदि लोग मोजूद रहे। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव विकास चौहान खेलो इंडिया बैडमिंटन कोच द्वारा मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। निर्णायक मंडल में आयुष चौधरी, वंदना सिंह, अक्शक राघव, राम कुमार, रजत मोटवानी रहे। प्रतियोगिता में बालक कक्षा 1–2 में विजेता सम्यक राणा, उप विजेता हर्ष कश्यप रहे। बालक कक्षा 3–4 में विजेता देवेंद्र कुमार, उप विजेता शौर्य चाहर, बालक कक्षा 5  में विजेता ईशान गुप्ता, उप विजेता साहिल शर्मा, बालक कक्षा 6  में विजेता हार्दिक सिंह, उप विजेता ईशान गुप्ता, बालक कक्षा 7  में विजेता लोकांश वार्ष्णेय, उप विजेता अभिराज अग्रवाल, बालक कक्षा 8 में विजेता सक्षम पाराशर, उप विजेता विश्वास, बालक कक्षा 9 में विजेता हार्दिक सिंह, उप विजेता अमन उपाध्याय रहे। बालक कक्षा 10-12 में विजेता शिवम् यादव, उप विजेता प्रणव मोहन रहे।

बालिका वर्ग में यह रहे विजेता

बालिका कक्षा 1–2  में विजेता नंदिनी धीमान, उप विजेता प्रियांशी, बालिका कक्षा 3–4  में विजेता स्तुति गुप्ता, उप विजेता माहि चौहान, बालिका कक्षा 5–6  में, विजेता मेघा, उप विजेता ज्योति कश्यप, बालिका कक्षा 7–8  में विजेता मेघा, उप विजेता आरोही सक्सेना, बालिका कक्षा 9–10  में विजेता मेघा, उप विजेता अक्षरा सक्सेना, बालिका कक्षा 11–12  में विजेता मेघा, उप विजेता प्रियांशी यादव रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें