ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बोर्ड परीक्षा : पुलिस की सुरक्षा में जिले के परीक्षा केंद्रों में भेजे गए प्रश्नपत्र

बोर्ड परीक्षा : पुलिस की सुरक्षा में जिले के परीक्षा केंद्रों में भेजे गए प्रश्नपत्र

बोर्ड परीक्षा : पुलिस की सुरक्षा में जिले के परीक्षा केंद्रों में भेजे गए...

बोर्ड परीक्षा : पुलिस की सुरक्षा में जिले के परीक्षा केंद्रों में भेजे गए प्रश्नपत्र
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 12 Feb 2020 02:49 AM
ऐप पर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और मंगलवार को केंद्रों में प्रश्नपत्र भेजने का काम भी पूरा हो गया। पुलिस की सुरक्षा में प्रश्नपत्र नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज से परीक्षा केंद्रों तक भेजे गए। जिसके बाद प्रश्नपत्रों को कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कैमरों की निगरानी में सुरक्षित रख दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में 1.16 लाख छात्र छात्राएं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे और इनके लिए जिले में 155 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को अतरौली और खैर के केंद्रों में प्रश्नपत्र भेजे गए थे। मंगलवार को कोल, गभाना और इगलास ब्लाक के केंद्रों में प्रश्नपत्र भेजे गए। सुबह छह बजे से ही प्रश्नपत्रों को केंद्रों में भेजने का काम शुरू हो गया। प्रश्नपत्र की गाड़ियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी व सशस्त्र पुलिस के जवान भी शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा के दिन ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में बाहर निकाला जाएगा। सीसीटीवी कैमरे के जरिए रहेगी प्रश्नपत्रों पर निगरानी बोर्ड के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के साथ स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचने के बाद अब सभी प्रश्नपत्रों पर शिक्षाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे। इसके साथ ही केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग लगातार जारी रखेंगे। जिससे कि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। वर्जन-प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों तक भेजने का काम पूरा हो चुका है। इन्हें स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है। अगर किसी तरह की लापरवाही होती है तो इसके लिए सीधे केंद्र अधीक्षक उत्तरदायी होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें