ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने दस हजार अराजक किए चिह्नित

निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने दस हजार अराजक किए चिह्नित

- शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी - सभी चिह्नित को

निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने दस हजार अराजक किए चिह्नित
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 04 Dec 2022 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

- शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी

- सभी चिह्नित को नोटिस कराए जा रहे हैं तामील

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने कमान संभाल ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी एसपी, सीओ, थानेदारों को निर्देश जारी किए हैं। जिले के 30 थानों की पुलिस ने 10 हजार के करीब अराजकों को चिह्नित किया है। इनके खिलाफ संबंधित मजिस्ट्रेटों के माध्यम से नोटिस जारी कराए जा रहे हैं।

शहर के वार्डों से लेकर नगर पंचायत/निकायों तक में चुनावी बिगुल बज चुका है। संभावित प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में जोर आजमाइश करने में लगे हैं। उनके समर्थक भी दमखम लगा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने के लिए पहले ही प्लान तैयार किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अराजक तत्वों का चिह्िंकरण शुरू किया गया है। इसमें ऐसे लोगों को चिह्िंत किया जा रहा है, जो कि पूर्व के चुनावों में माहौल बिगाड़ने में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा उन्मादी तत्वों को भी चिह्नित किया जा रहा है। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इन सभी को सुसंगत धाराओं में पाबंदी नोटिस तामील कराने को सूची बनाकर संबंधित मजिस्ट्रेटों को भेजें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें