ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू में भी बुर्का और टोपी पर लगाया जाए प्रतिबंध

एएमयू में भी बुर्का और टोपी पर लगाया जाए प्रतिबंध

डीएस कॉलेज में बुर्का और टोपी पर प्रतिबंध की मांग करने के बाद छात्र नेताओं ने अब एएमयू में भी बुर्का और टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की...

एएमयू में भी बुर्का और टोपी पर लगाया जाए प्रतिबंध
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 13 Sep 2019 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएस कॉलेज में बुर्का और टोपी पर प्रतिबंध की मांग करने के बाद छात्र नेताओं ने अब एएमयू में भी बुर्का और टोपी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। छात्र नेता अमित गोस्वामी ने कहा कि धर्म विशेष की मानसिकता से ग्रसित लोग ही इस मांग का विरोध कर रहे हैं।छात्र नेता ने मांग की है कि एएमयू कैंपस में भी बुर्का और टोपी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। क्योंकि एएमयू कोई अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है। यहां सभी धर्मों के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इस धार्मिक वेशभूषा के कारण शिक्षण संस्थान में अलगाववाद व असमानता को बढ़ावा मिलता है। उनका कहना है कि बुर्के में कोई बाहरी असामाजिक तत्व या आतंकी कैम्पस में प्रवेश कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि अगर डीएस कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और कॉलेज प्रबंधन ने अगले 48 घंटे में बुर्का टोपी पर प्रतिबंध संबंधी आदेश चस्पा नहीं किया तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें