ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बीएड प्रवेश परीक्षा : जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा : जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा : जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को होगी बीएड प्रवेश...

बीएड प्रवेश परीक्षा :  जिले के 22 केंद्रों पर रविवार को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 07 Aug 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें अलीगढ़ के साथ आसपास के विभिन्न इलाकों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, इसके साथ ही सभी केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसकी तैयारियों के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली।जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में परीक्षा संबंधी विभिन्न निर्देश दिए गए। इसमें डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कॉपी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी और परीक्षा की अवधि में बंद रहेंगी। 9 अगस्त को होने वाली परीक्षा में कोविड-19 के दृष्टिगत समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाएंगी। सभी केंद्रों पर पानी, सीसीटीवी, बिजली, शौचालय के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर भी मौजूद रहेगा। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। शाम की पारी की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवास्थापक के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति रहेगी, जो नकल विहीन परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी अभिषेक झा, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, डीआईओस डॉ धर्मेंद्र शर्मा समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें