ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़दुस्साहस:: सराय मियां बाजार में जबरन दुकानदारों से मारपीट, लूट के प्रयास पर हंगामा

दुस्साहस:: सराय मियां बाजार में जबरन दुकानदारों से मारपीट, लूट के प्रयास पर हंगामा

दुस्साहस::

दुस्साहस:: सराय मियां बाजार में जबरन दुकानदारों से मारपीट, लूट के प्रयास पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 23 Feb 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

ऊपरकोट धरने के समर्थन में जबरन दुकानें बंद कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कुछ भाजपा नेताओं के साथ देहलीगेट थाना पहुंचे व्यापारियों ने जबरन दुकानें बंद कराने, इंकार करने पर मारपीट करने व मोबाइल आदि छीनने के प्रयास का आरोप लगाया है। तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने व कड़ी कार्रवाई को मांग की है। मामला देहलीगेट के सराय मियां में शनिवार दोपहर का है। सराय मियां बाजार में बर्तन व्यापारी प्रदीप ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि अपराह्न तीन बजे बाजार में बड़ी संख्या में सीएए के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोग बाजार में आ गए और दुकानें बंद करने के लिए दवाब बनाने लगे। पहले नजदीक ही बीयर की दुकान की दुकान चलाने वाले व कैलाश गली निवासी राजकुमार पुत्र प्रेम सिंह के साथ दुकान में घुसकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया मारपीट शुरू कर दी। शोर शराब सुनकर आस पड़ोस के दुकानदार पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया। संग ही दुकानों से लूटपाट का प्रयास भी किया लेकिन जब ज्यादा संख्या में व्यापारी जमा हुए तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। व्यापारी की ओर से चार को नामजद किया गया है जबकि कई अज्ञात बताए हैं। इंस्पेक्टर देहलीगेट धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसमें चार को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं। पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।...........कौन बिगाड़ना चाह रहा है शहर की फिजासीएए को लेकर दिसंबर माह से विरोध चल रहा है, महज एक बार एएमयू छात्र तो दूसरी मर्तबा शाहजमाल में ही कुछ लोगों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास लेकिन दोनों ही बार पुलिस, स्थानीय लोगों ने हालात को संभालने में कसर नहीं छोड़ी। अब एक बार फिर कोई अमन में पलीता लगाने के प्रयास में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें