ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़दिल्ली में अतरौली के युवक की कोरोना से मौत

दिल्ली में अतरौली के युवक की कोरोना से मौत

अस्पताल में 68 मरीज, आठ गंभीर, आक्सीजन की खपत बढ़ी अस्पताल में 68 मरीज, आठ गंभीर, आक्सीजन की खपत...

दिल्ली में अतरौली के युवक की कोरोना से मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 27 Apr 2021 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

-अस्पताल में 68 मरीज, आठ गंभीर, आक्सीजन की खपत बढ़ी

अतरौली। हिन्दुस्तान संवाद।

अतरौली निवासी कोरोना संक्रमित की मंगलवार को दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद दिल्ली प्रशासन ने युवक का दिल्ली में ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला कच्चीगढ़ी के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। सांस लेने में हो रही दिक्कत के बीच एक अस्पताल में उपचार चल रहा था और युवक ऑक्सीजन पर था। मंगलवार को युवक की हालत बिगड़ी और ऑक्सीजन खत्म होने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद दिल्ली में ही युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

अतरौली में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। आक्सीजन के सहारे चल रहे मरीजों की संख्या मंगलवार को छह से आठ हो गयी है। अतरौली सौ शैया अस्पताल के सीएमएस डा. राम बिहारी ने बताया कि आक्सीजन पर आठ मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इससे आक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है। अभी तक अस्पताल कोरोना मरीजों की संख्या 68 हो गयी है। वहीं टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 171 लोगों के टीका लगाये गये हैं। एक मई से 18 की उम्र वाले युवक युवतियों के टीके लगाये जायेगें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें