ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एंटीफ्रॉड सेल ने तीन ठगों पर दर्ज कराए मुकदमे

एंटीफ्रॉड सेल ने तीन ठगों पर दर्ज कराए मुकदमे

फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन 420 के तहत तीन ठगों के खिलाफ एंटीफ्रॉड सेल ने...

एंटीफ्रॉड सेल ने तीन ठगों पर दर्ज कराए मुकदमे
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 24 May 2022 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

-एसएसपी का आदेश, फर्जीवाड़ा करने वालों को भेजो जेल, लगाओ गैंगेस्टर

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन 420 के तहत तीन ठगों के खिलाफ एंटीफ्रॉड सेल ने मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही एसएसपी ने ठगी व जालसाजी के शिकार लोगों के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9454402817 जारी किया है। इस पर ठगी के संबंध में सीधे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

एसएसपी ने बताया कि एंटीफ्रॉड सेल द्वारा थाना क्वार्सी में दो व थाना रोरावर एक मुकदमा दर्ज कराया है। इस अपॉरेशन के तहत नकली शराब, खाद्य पदार्थ आदि की फैक्ट्री संचालन व बिक्री, नौकरी का झांसा देकर ठगी, बहुरुपिया बनकर फर्जी पहचान/आफिस दर्शाकर ठगी, बड़े-बड़े अधिकारियों से संपर्क बताकर ठगी, सरकारी योजना/स्कीम का लाभार्थी बनाने के नाम पर ठगी, फर्जी डिग्री/एडमिट कार्ड/आधार कार्ड/फर्जी वीजा/पासपोर्ट/अंक तालिका आदि बनाने के नाम पर ठगी, नकली नोट/ठगी/टप्पेबाजी, मदद के नाम पर महिलाओं/वृद्धों से ठगी,

साइबर ठगी, अन्य संगठित ठगी के संबंध में कार्रवाई की जाएंगी। इस सेल की प्रत्येक सप्ताह में गोष्ठी व समीक्षा व स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए एसपी सिटी, एसपी देहात, प्रभारी साइबर सेल, प्रभारी डीसीआरबी को निर्देशित किया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें