Anshu Kumar Pathak Honored by CM Yogi Adityanath for Achievements in Chess शतरंज के खिलाड़ी अंशु को सीएम ने किया सम्मानित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAnshu Kumar Pathak Honored by CM Yogi Adityanath for Achievements in Chess

शतरंज के खिलाड़ी अंशु को सीएम ने किया सम्मानित

Aligarh News - अंतराष्ट्रीय शतरंज के खिलाड़ी अंशु कुमार पाठक को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। अंशु ने 12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 30 Aug 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
शतरंज के खिलाड़ी अंशु को सीएम ने किया सम्मानित

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अंतराष्ट्रीय शतरंज के खिलाड़ी अंशु कुमार पाठक को शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंशु उदयीमान खिलाड़ी हैं, भविष्य में भारत का नाम रोशन करेंगे। पिछले दिनों भारतीय शतरंज महासंघ की ओर से 12वीं नेशनल एमेच्योर शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई थी, जिसमें 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में अंशु ने अंडर 1700 स्पर्धा के नौ राउंड में 7.5 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता था। इसी के साथ अंशू का चयन विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए हुआ है जो सर्बिया (यूरोप) में होगी।

यह प्रतिस्पर्धा जीतने वाले अंशु यूपी से एकमात्र खिलाड़ी थे। इसे लेकर सीएम ने शुक्रवार को लखनऊ में हुए भव्य समारोह में अंशु को सम्मानित किया। महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र देवेन्द्र ने भी अंशु पाठक को शुभकामनाएं दी। समाजसेवी जगदीश पाठक ने कहा कि उनके छोटे भाई अंशु पाठक ने अलीगढ़ का नाम रोशन करने का काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।