ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़इंजीनियर से चार लाख रुपये लूटने की कोशिश,एक दबोचा

इंजीनियर से चार लाख रुपये लूटने की कोशिश,एक दबोचा

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड पर लैपर्ड की सतर्कता से एक बड़ी वारदात होने से बच गई। शनिवार रात चार बदमाशों ने एक इंजीनियर से चार लाख रुपये कैश लूटने की कोशिश की। शोर मचाने पर लैपर्ड कर्मियों ने...

इंजीनियर से चार लाख रुपये लूटने की कोशिश,एक दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 07 Aug 2017 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

बन्नादेवी थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड पर लैपर्ड की सतर्कता से एक बड़ी वारदात होने से बच गई। शनिवार रात चार बदमाशों ने एक इंजीनियर से चार लाख रुपये कैश लूटने की कोशिश की। शोर मचाने पर लैपर्ड कर्मियों ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। वहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और लैपर्ड कर्मियों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया है। वारदात शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है। किशोर नगर निवासी चेतन गौतम पलवल स्थित एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। वह नोएडा से अपने साले के पास से चार लाख रुपये लेकर रोडवेज बस से रक्षाबंधन पर घर आ रहे थे। जीटी रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड के पास वह बस से उतरे। पैदल घर चल दिए। कोहिनूर मंच के पास चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक ने चेतन को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। दूसरे ने जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया। इसी बीच बदमाशों ने छीना-झपटी शुरू कर दी। शक होते ही चेतन ने शोर मचा दिया। चीखपुकार सुनकर लैपर्ड 41 पर तैनात सिपाही माजरा समझ गए। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। इसी बीच दोनों सिपाहियों ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया। तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपनी पहचान गौतम कुमार सिंह निवासी लंकराम कोठी के रूप में दी। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आईटीआई चौकी इंचार्ज रवींद्र सिंह को एक हजार रुपये व लैपर्ड 41 पर तैनात सिपाही वीनू और शैलेन्द्र को पांच-पांच सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें