ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़इजराइल हमले के विरोध में एएमयू छात्रों ने निकाला मार्च

इजराइल हमले के विरोध में एएमयू छात्रों ने निकाला मार्च

िि

इजराइल हमले के विरोध में एएमयू छात्रों ने निकाला मार्च
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 22 May 2018 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने इजराइल के फिलस्तीन में हुए हमले का विरोध किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन से यूनिवर्सिटी सर्किल तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला।

एएमयू छात्र सोमवार की शाम बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन पर इकट्ठा हुए। यहां से वह बड़ी संख्या में विरोध मार्च के रुप में बाबे सैयद गेट होते हुए यूनिवर्सिटी सर्किल तक पहुंचे। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अर्शी खान ने कहा कि फिलिस्तीन पर भारत का नजरिया यह था कि महात्मा गांधी ने कहा था कि जिस तरह इंग्लैंड अंग्रेजी बोलने वालों का देश है, उसी तरह फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों का देश है। फिलिस्तीन के लोग इजराइल के नाजायज कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड रहे है। फिलीस्तीन की यह लडाई पिछले कई सालों से चली आ रही है। इस माह लड़ाई में करीब 60 फिलीस्तीनी मारे गए है। जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हो गए है। यह लोग पत्थर और टायर के सहारे अपनी लड़ाई को लड रहे है। छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने फिलस्तीन में हो रहे जुल्म की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है। जिसमें पूरे दिन भूखे रहा जाता है। ऐसे हालात में फिलस्तीन में ग्रेनेड और बमबारी की जा रही है। यह इस बात को दर्शाता हैं कि दुनिया से इंसानियत खत्म हो चुकी है। कहा कि यह गंभीर विषय है, सभी को इस पर मंथन करना होगा। उन्होंने ह्यूमेन राइट्स और यूनाइटेड नेशन पर सवालियां निशान लगाए। कहा कि फिलिस्तीन में शांति बहाली के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को आगे आना चाहिए और वहां अमन कायम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन की यह लड़ाई अस्तित्व की लड़ाई है। यह जुल्म पर सिर्फ खामोश होकर तमाशा देख रहे है। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि मासूमों पर अत्याचार बंद करो, बंद करो। मासूमों का खून बहाना बंद करो, बंद करो। उन्होंने हमला करने वाले के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। विरोध मार्च में छात्र संघ सचिव मोहम्मद फहद, पूर्व छात्र संघ सचिव नबील उस्मानी सहित कैबिनेट मेंबर्स नजमुस साकिब, मतीन अशरफ एवं छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उधर, छात्रों के मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट था। प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी सर्किल तक पुलिस बल तैनात किया गया था। एएमयू इंतजामियां की ओर से प्रॉक्टर की टीम भी बाब-ए-सैयद गेट और यूनिवर्सिटी सर्किल पर तैनात नजर आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें