ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू छात्र नेता नदीम अंसारी ने डिग्री लेने से किया इंकार

एएमयू छात्र नेता नदीम अंसारी ने डिग्री लेने से किया इंकार

-विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हैं नदीम अंसारी

एएमयू छात्र नेता नदीम अंसारी ने डिग्री लेने से किया इंकार
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 06 Mar 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता नदीम अंसारी ने डिग्री लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां को गद्दार कहते आए है, ऐसे में आरएसएस व बीजेपी के लोग एएमयू में मेहमान बनकर आए, वह यह नहीं देख सकता। इसके चलते कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय लिया है। नदीम ने बयान जारी कर कहा कि वह एएमयू से मौहब्बत करते है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने का कोई विरोध नहीं किया। उनका विरोध केवल बीजेपी और आरएसएस के लोगों के शामिल होने का था। लेकिन कुछ लोगों ने मेरी बात को तोड़ मरोड़कर सभी के सामने रखा। मेरे बारे में गलत बयानबाजी कर बदनाम करने की पूरी कोशिश की गई। नदीम ने कहा कि इंतजामियां की कार्यप्रणाली के चलते वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहा है। वह अपनी डिग्री लेने भी नहीं पहुंचेंगे। बता दें कि नदीम अंसारी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष है। विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति का कार्यक्रम जारी होने के बाद उन्होंने उनका विरोध किया था। कहा था कि संघ की मानसिकता के लोग एएमयू में नहीं आने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा के सांसद, विधायक एएमयू में प्रवेश करते हैं तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। नदीम की इस बयानबाजी के बाद एएमयू प्रशासन समेत पूरा प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें