ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू प्रोफेसर के बंद मकान से लाखों की चोरी

एएमयू प्रोफेसर के बंद मकान से लाखों की चोरी

-वह परिवार से मिलने गई थीं दिल्ली

एएमयू प्रोफेसर के बंद मकान से लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 04 Oct 2018 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पॉश एरिया एडीए कालोनी में मंगलवार की देर रात चोरों ने एएमयू के प्रोफेसर के बंद मकान को निशाना बना लिया। चोर बंद मकान से लाखोंं का माल पार कर ले गए। वह परिवार से मिलने दिल्ली गई थी। वहीं पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है।

क्वार्सी थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी शिवानी टंडन पुत्री अजय कुमार एएमयू में प्रोफेसर हैं। बीते 29 सितंबर को वह परिजनों से मिलने दिल्ली गई थीं। तभी देर रात चोर कमरे के मैनगेट का ताला तोड़कर अंदर घु़स गए। चोरों के घर के कौने-कौने को तसल्ली से खंगाल डाला। चोर कमरे में रखी अलमारी से एक मोबाइल और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। बुधवार को वह घर वापस लौटी तो सामान फैला देख दंग रह गई। चोरी की खबर मिलते ही आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इलाका पुलिस भी मौके पर पहंुच गई। चोरी गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित शिवानी टंडन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह के अनुसार एएमयू प्रोफेसर के बंद मकान से चोरी की वारदात हुईर है। वारदात में किसी की करीबी का ही हाथ हो सकता है। अभी जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें