एएमयू के स्कूलों पर हर्षोल्लास से मना हिंदी दिवस
Aligarh News - अलीगढ़ में एएमयू के विभिन्न स्कूलों में हिंदी दिवस मनाया गया। एसटीएस स्कूल में कविता पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें जतिन कुमार लोधी और आनंद बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एबीके हाईस्कूल...

अलीगढ़। एएमयू के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों में विविध सांस्कृतिक, साहित्यिक व प्रतियोगी कार्यक्रमों के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। एसटीएस स्कूल (मिन्टो सर्किल) में कविता पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कविता पाठ में जतिन कुमार लोधी प्रथम, मोहम्मद रूहान द्वितीय और लक्ष्य शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनंद बघेल ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः प्रथम पाठक और केशरी नंदन गौड़ को मिला। एबीके हाईस्कूल में कविता और भाषण प्रस्तुत किए गए। प्रिंसिपल डॉ. समीना ने छात्रों से मातृभाषा पर गर्व करने और इसे दैनिक जीवन में अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया।
सिटी गर्ल्स हाईस्कूल में कक्षा चार-बी की छात्राओं ने कार्यक्रम हिंदी में संचालित किया। प्रमुख आकर्षणों में हिंदी की प्रासंगिकता पर भाषण, सांस्कृतिक नृत्य और कक्षा छह से आठ तक की निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल रही। प्रिंसिपल जावेद अख्तर ने छात्रों को हिंदी की गरिमा बनाए रखने और भारत की भाषायी विविधता का सम्मान करने की जिम्मेदारी याद दिलाई। मल्लापुरम केंद्र में भी हिंदी दिवस मनाया गया, जिसका उद्घाटन निदेशक प्रो. एम शाहुल हमीद ने किया। छात्रों ने भाषण, कविता और गीत प्रस्तुत किए, साथ ही एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




