Aligarh Sanitation Workers Strike Legal Action Against Union Leaders and Unknown Employees अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने थाने में दी तहरीर, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Sanitation Workers Strike Legal Action Against Union Leaders and Unknown Employees

अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने थाने में दी तहरीर

Aligarh News - अलीगढ़ में नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी और अन्य ने निजीकरण के खिलाफ हड़ताल की। अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अहसान सैफी ने इन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 30 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने थाने में दी तहरीर

-नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, पूर्व महामंत्री सुनील टुंडा व राजेश नाम शामिल -20 से अधिक अज्ञात सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने को दी तहरीर

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

निजीकरण के खिलाफ सफाई व्यवस्था ठप करने के मामले में अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अहसान सैफी ने सासनी गेट थाने में नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, पूर्व महामंत्री सुनील टुंडा, राजेश व 20 अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। सरकारी काम में बाधा डालने व कूड़े से फैलने वाली बीमारियों को लेकर तहरीर दी गई है। हड़ताल करने वाले सफाई कर्मचारियों ने अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के वाहन नहीं निकलने दिए, जिससे शहर का कूड़ा नहीं उठ पाया।

निजीकरण के विरोध में नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी की घोषणा पर सोमवार से शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। हड़ताल के साथ अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के वाहन नहीं निकलने दिए। वाहनों को पार्किंग में रोक दिया गया। कूड़ा निस्तारण प्लांट पर वाहन नहीं जाने दिया गया। इसी को लेकर अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अहसान सैफी ने सासनी गेट थाने में प्रदीप भंडारी समेत तीन के खिलाफ नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। देररात सासनी गेट थाने में मुकदमा लिखे जाने की तैयारी चल रही थी। थाना प्रभारी सासनी गेट विनोद कुमार ने बताया कि अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अहसान सैफी की ओर से प्रदीप भंडारी समेत तीन नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर आई है। तहरीर आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।