Aligarh Retailers Protest Against Three-Day Closure of Fafala Drug Market फफाला दवा तीन दिन बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Retailers Protest Against Three-Day Closure of Fafala Drug Market

फफाला दवा तीन दिन बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन

Aligarh News - अलीगढ़ में रिटेलर्स कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने फफाला दवा बाजार को तीन दिन बंद करने के विरोध में ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने कहा कि यह बंदी मरीजों के लिए खतरनाक है, क्योंकि उन्हें दवाएं समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 27 Dec 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on
फफाला दवा तीन दिन बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन

फफाला दवा तीन दिन बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन -अलीगढ़ रिटेलर्स कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसियेशन ने जताया विरोध

अलीगढ़। फफाला दवा बाजार को तीन दिन बंद किए जाने को लेकर किए गए एक संगठन आव्हान का विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को अलीगढ़ रिटेलर्स कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सहायक आयुक्त औषधि विक्रय को ज्ञापन दिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष भूप्रकाश गुप्ता, महामंत्री उमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्रा के नेतृत्व में दवा व्यापारी ज्ञापन देने पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि नया साल मनाने के लिए 30, 31 दिसंबर 2024 व एक जनवरी 2025 को लगातार तीन दिन होलसेल दवा बाजार को बंद कराने का आहवान किया गया है। जनपद में करीब 2700 दुकान रिटेल दवा व्यापारी व थोक दवा बाजार फफाला में करीब 300 दुकान थोक दवा व्यापारियों की है, जिनमे से अमूमन 80% से 90% रिटेल केमिस्ट थोक दवा बाजार फफाला से रोजाना दवायें खरीद कर मरीजों को मुहैया कराकर उनकी जान बचाने का प्रयास करते हैं। थोक दवा बाजार की तीन दिन की लगातार बंदी से आम जनता के साथ-साथ गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को आकस्मिक स्थिति में समय पर दवा न मिलने से मरीज काल के गाल में भी जा सकते हैं। बाजार बंदी का आव्हान ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 रूल 1945 की शर्तों का सीधा-सीधा उल्लंघन है । ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट एवं आवश्यक वस्तु अधिनयम के नियमानुसार दवाओं की उपलब्धता जनमानस के लिए सुचारू रखना लाइसेंस धारक की कानूनी जिम्मेदारी है। नव वर्ष मनाने के लिए थोक दवा बाजार को बंद रखना या कराना, सामाजिक दायित्व की अवहेलना के साथ साथ जनता के स्वास्थ्य अधिकारों का हनन भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।