Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Prepares for PET Exam with Increased Bus Services

पीईटी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसें तैयार

Aligarh News - अलीगढ़ में पीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ाने की तैयारी की है। आरएम सतेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सचेत किया गया है और लोड फैक्टर के अनुसार अतिरिक्त बसें भी लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 4 Sep 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
पीईटी अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसें तैयार

अलीगढ़। पीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज ने तैयारी कर ली है। बस स्टैंड पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। लोड फैक्टर के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आरएम सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी कर्मचारियों को सचेत किया गया है। परीक्षा होने से पहले और परीक्षा छूटने के बाद स्टैंड पर बसें होनी चाहिए। नोयडा, बल्लभगढ़, आगरा, मथुरा के फेरे बढ़ाए गए हैं। इसके साथ जहां पर लोड फैक्टर ज्यादा दिखेगा, वहां के लिए अतिरिक्त बस लगाई जाएगी। बस संचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होना है। चौराहों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे बसों का संचालन सुगमता से होता रहे।

डिपो 24 घंटे खुला रहेगा। तीन दिन तक सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द किए गए हैं। ऑफिस सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। अलीगढ़ में कुल 370 बसें हैं। सभी को निर्धारित स्थानों पर लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।