जमालपुर में आठ घंटे गुल रही बिजली
Aligarh News - अलीगढ़ के जमालपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुरुवार को करीब आठ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों और व्यापारियों को दिक्कतें हुईं। विभाग ने बताया कि...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जमालपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुरुवार को करीब आठ घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। सुबह 10 बजे से आपूर्ति ठप हो गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एलटी लाइन बदलने के चलते शट डाउन लिया गया। रघुवीरपुरी क्षेत्र के लोगों ने घंटों बिजली गुल रहने पर शिकायत दर्ज कराई। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति बेहतर नहीं रही। किला रोड, गंगा धाम कॉलोनी, धनीपुर, एटा चुंगी और पला रोड समेत कई इलाकों में बार-बार ट्रिपिंग और फॉल्ट से आपूर्ति बाधित होती रही। कहीं-कहीं बिजली आती-जाती रही, जिससे लोगों के कामकाज प्रभावित हुए। लंबे समय तक बिजली न रहने से घरों में इन्वर्टर भी जवाब देने लगे।
छात्रों और छोटे बच्चों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ी। विभाग की हेल्पलाइन पर दिनभर शिकायतें हुईं। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार ट्रिपिंग और घंटों गुल रहने से कारोबार प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




