Aligarh Municipal Corporation to Develop Shakti Chowk at ITI Tiraha with 4 90 Crore Investment आईटीआई तिराहा बनेगा शक्ति चौक, नुमाइश ग्राउंड की सड़क की सूरत बदलेगी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Municipal Corporation to Develop Shakti Chowk at ITI Tiraha with 4 90 Crore Investment

आईटीआई तिराहा बनेगा शक्ति चौक, नुमाइश ग्राउंड की सड़क की सूरत बदलेगी

Aligarh News - पहली बार राष्ट्रभक्ति, भारत माता की मूर्ति, भारतीय संविधान के थ्री डी पैनल से लैस होगी सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 10 Sep 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई तिराहा बनेगा शक्ति चौक, नुमाइश ग्राउंड की सड़क की सूरत बदलेगी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आईटीआई तिराहे को शक्ति चौक के रूप में विकसित करेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली में विकसित की गई सड़क व चौक का आइडिया अलीगढ़ में लागू किया जाएगा। जीटी रोड ब्लू बर्ड स्कूल से नुमाइश मैदान होते हुए जेल रोड तक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस पर 4.90 करोड़ रुपये नगर निगम खर्च करेगा। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विकास को रफ़्तार देने की दिशा में अलीगढ़ के प्रमुख ब्लू बर्ड स्कूल जीटी रोड नुमाइश ग्राउंड, मसूदाबाद जीटी जेल फ्लाई ओवर सड़क का कायाकल्प होगा। आने वाले दिनों में आधुनिक सुविधाओं और आकर्षण का प्रमुख केंद्र इस सड़क को बनाने की दिशा में महापौर व नगर आयुक्त ने क़वायद भी तेज़ी से शुरू कर दी है।

शहर की सड़कों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर निगम ने ब्लू बर्ड स्कूल से मसूदाबाद बस स्टैंड तथा नुमाइश ग्राउंड तिराहा से अशोक चक्र जेल पुल तक सड़क किनारे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माण विभाग के सिविल इंजीनियरों के साथ नुमाइश ग्राउंड सड़क के कायाकल्प के लिए तैयार की गई कार्य योजना का मौके पर जाकर मुआयना किया और अधीनस्थों को तत्काल इसको जमीनी रूप देने के लिए कवायत को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए इस कार्ययोजना का उद्देश्य नगर आयुक्त ने बताया इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित आवागमन, स्वच्छ वातावरण एवं आधुनिक शहरी सुविधाएं युक्त आवागमन का मार्ग उपलब्ध कराना है। नुमाइश ग्राउंड से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने के दृष्टिगत नुमाइश ग्राउंड की पुरानी दीवार ध्वस्त कर नई दीवार बनाई जाएगी और खुले नालों पर आरसीसी कवर स्लैब डाले जाएंगे। नुमाइश मैदान तिराहा पर भारत माता मूर्ति, दीवार पर मातृशक्ति एवं भारतीय संविधान व देशभक्ति संबंधित स्लोगन व पैनल स्थापित किए जाएंगे। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा नगर निगम का यह प्रयास अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में जेल पुल चौराहे पर शक्ति चौक का निर्माण व नुमाइश ग्राउंड सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा। दूसरे चरण के लिए भी नगर निगम द्वारा अभी से कवायद और सड़कों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निश्चित रूप से यह परियोजना शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी जब लोग इस सड़क से गुज़रेंगे तो उन्हें देश भक्ति का जज़्बा पैदा होगा। यह कार्य होंगे नगर निगम के सिविल इंजीनियर सहायक अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि पुराने कर्ब स्टोन हटाकर नए कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे, आरसीसी नालों की मरम्मत एवं मजबूती कर जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा, साथ ही पैदल यात्रियों के लिए इंटरलॉकिंग फुटपाथ का निर्माण होगा। सजावटी रेलिंग, आकर्षक स्ट्रीट लाइटें, बेंच, डस्टबिन, प्लांटर्स एवं दिशा-सूचक संकेतक लगाए जाएंगे। सड़क के किनारे पौधरोपण से ग्रीन बेल्ट बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।