Aligarh Municipal Corporation Launches Clean Aligarh Healthy Aligarh Mission with AMU Participation एएमयू के साथ ‘स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का आगाज, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Municipal Corporation Launches Clean Aligarh Healthy Aligarh Mission with AMU Participation

एएमयू के साथ ‘स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का आगाज

Aligarh News - महापौर और नगरायुक्त ने किया रैली का शुभारंभ, एएमयू छात्र प्रतिदिन लोगों को करेंगे जागरूक

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 19 Aug 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू के साथ ‘स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ अभियान का आगाज

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ नगर निगम के मिशन “स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” का आगाज एएमयू की भागीदारी के साथ किया गया। शुभारंभ महापौर, नगर आयुक्त ने सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, मंडलायुक्त की मौजूदगी में किया। रैली को सांसद सतीश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एएमयू की ओर से समाज कार्य विभाग के शिक्षक-प्रो. मो. नसीम खान (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. मो. ताहिर, डॉ. मो. आरिफ खान, डॉ. शाइना सैफ, डॉ. मो. उजैर और डॉ. समीरा खानम अपने विद्यार्थियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए। एएमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. मो. मोहसिन खान, जनसंपर्क कार्यालय की एमआईसी प्रो. विभा शर्मा भी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

एएमयू के छात्र-छात्राओं के विभिन्न समूह आने वाले हफ्तों में इस अभियान के अंतर्गत घर-घर, बाजारों और मोहल्लों में जाकर नागरिकों से संवाद करेंगे। वह दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को समझाएंगे कि कूड़ेदान का नियमित प्रयोग, नालियों में कचरा न डालना, सड़क और दुकान के बाहर सफाई रखना तथा थूकने जैसी आदतों से बचना शहर की सेहत और स्वच्छता के लिए अनिवार्य है। इन आउटरीच गतिविधियों के जरिए एएमयू के छात्र अलीगढ़ को एक स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में सक्रिय योगदान देंगे। एएमयू प्रशासन ने कहा कि विश्वविद्यालय शहर, समाज के कल्याणकारी कार्यों में साझेदारी को अपने सामाजिक दायित्व का हिस्सा मानता है। आगे भी स्वच्छता, पर्यावरण व स्वास्थ्य से संबंधित अभियानों में सक्रिय सहयोग देता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।