Aligarh Lawyers Strike for High Court Bench Demand हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Lawyers Strike for High Court Bench Demand

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

Aligarh News - अलीगढ़ में वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर दीवानी न्यायालय में हड़ताल की। अधिवक्ताओं का कहना है कि 50 साल से वे आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 4 Aug 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सोमवार को दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। इस दौरान विरोध जताते हुए कोई कामकाम नहीं किया। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से सभी जिलों को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें कहा था कि 50 साल से अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में चौथी बेंच स्थापना की घोषणा की गई है, जो केवल छह जिलों के लिए घोषित है। इनकी आबादी 1.64 लाख है। जबकि उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की आबादी सात करोड़ से अधिक है।

लेकिन, यहां बेंच न होने से अधिवक्ताओं व लोगों में रोष है। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बार कार्यालय पर बैठक के बाद हड़ताल का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।