Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Aligarh is becoming a model in the TB free India campaign

टीबी मुक्त भारत अभियान में अलीगढ़ प्रदेश में बन रहा मॉडल

टीबी मुक्त भारत अभियान में अलीगढ़ प्रदेश में बन रहा मॉडल -कलक्ट्रेट में टीबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 2 Aug 2024 03:20 PM
share Share

टीबी मुक्त भारत अभियान में अलीगढ़ प्रदेश में बन रहा मॉडल

-कलक्ट्रेट में टीबी मरीजों को वितरित की गई पोषण पोटली

फोटो-

अलीगढ़। टीबी मुक्त भारत अभियान के अर्न्तगत शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी. व साईं श्री एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निश्चित ही टीबी मरीजों के जागरूक होने से जनपद, प्रदेश व पूरा भारत वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित करने के प्रति सामाजिक संस्थाओं, क्लब, एनजीओ द्वारा जागरूकता दिखाई जा रही है। इसके लिए अलीगढ़ मॉडल के रूप में पूरे प्रदेश में पहचान बना रहा है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने कहा कि टीबी मरीजों को भुना चना, मूंगफली दाना, सत्तू, सोयाबीन, गुड़, बिस्कुट आदि पोषण पोटली के रूप में वितरित किया जाता है। मरीजों को सुझाव देते हुए कहा कि टीबी की दवा के सेवन में एक दिन भी गैप नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही जो पोषण सामिग्री मरीजों को दी जा रही है, वह स्वयं इसका सेवन करें, किसी अन्य को न दें। सोसाइटी की अध्यक्ष पारूल जिंदल व सचिव राहुल वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितिरत करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अलका अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, नीना जैन, शुभ्रा जैन, प्रीति, शालिनी वशिष्ठ, सोनल गौतम, रिषिका वार्ष्णेय, रिया शर्मा, पूनम शर्मा, मेघा जौहरी, ज्योति, ऋतिका जैन, सिद्धी वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें