पीकू वार्ड में लगाया अतिरिक्त स्टाफ
Aligarh News - अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तैनात किया...

अलीगढ़। बदलते मौसम के कारण बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीजों को देखते हुए मलखान सिंह जिला अस्पताल में पीकू (पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड की व्यवस्थाएं मजबूत की गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की है, ताकि भर्ती बच्चों को समय पर और उचित उपचार मिल सके। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि वार्ड में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बेड भी लगाए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में बुखार, खांसी-जुकाम और प्लेटलेट्स घटने की शिकायत के साथ बच्चों के भर्ती होने की संख्या बढ़ी है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




