विजीलेंस दफ्तर पर एमएलसी का धावा, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
Aligarh News - हेडिंग: फोटो, – ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चेकिंग के विरोध के बाद भड़के जनप्रतिनिधि

अलीगढ़। बिजली विभाग के विजीलेंस कार्यालय पर शुक्रवार को उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एमएलसी चौ. ऋषिपाल सिंह समर्थकों और ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने विजीलेंस टीम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और तत्काल जांच की मांग की। घटना की शुरुआत शुक्रवार सुबह अतरौली क्षेत्र के रूमपान, छौंगवां, रामपुर और रसैनी गांवों में विजीलेंस की बिजली चेकिंग से हुई। जेई रामवीर सिंह और एसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने ऐसे घर चिन्हित किए जहां एक या दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर एसी जैसे भारी उपकरण चल रहे थे। टीम वीडियो रिकॉर्डिंग कर चेकिंग में लगी थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुला लिया।
विवाद बढ़ता देख विजीलेंस की टीम को गांव से वापस लौटना पड़ा। इसके कुछ घंटे बाद दोपहर करीब 12 बजे एमएलसी ऋषिपाल सिंह समर्थकों और ग्रामीणों संग मेडिकल रोड स्थित विजीलेंस कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने विजीलेंस टीम पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अंशुमान यादव व अन्य अधिकारियों को तलब किया। करीब पौन घंटे तक कार्यालय में जमकर बहस और हंगामा होता रहा। ग्रामीणों ने विजीलेंस अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए। मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच के लिए समिति बना दी गई है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्जन: एक और दो किलोवाट के कनेक्शन पर विजीलेंस की चेकिंग खुद ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रतिबंधित है, बावजूद इसके टीम ग्रामीणों को परेशान कर रही है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ऋषिपाल सिंह, एमएलसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




