Aligarh Hardware Exports Struggle Amid Trump Tariffs अमेरिकी टैरिफ के बाद पटरी पर नहीं आ पा रहा निर्यात, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Hardware Exports Struggle Amid Trump Tariffs

अमेरिकी टैरिफ के बाद पटरी पर नहीं आ पा रहा निर्यात

Aligarh News - निर्यातकों का सौ करोड़ का भुगतान अटकने से ताले लगने की है नौबत, सरकार से भी नहीं कोई राहत,

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 15 Sep 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी टैरिफ के बाद पटरी पर नहीं आ पा रहा निर्यात

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ के बाद से अलीगढ़ का हार्डवेयर निर्यात पटरी पर नहीं आ पा रहा है। अमेरिका निर्यात करने वाले निर्यातक परेशान हैं। अमेरिकी पार्टियों से निर्यातकों का संवाद लगातार चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। उत्पादन में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जो निर्यातक थर्ड पार्टियों को माल तैयार करने के लिए देते थे उनको भी काम नहीं मिल रहा है। नए आर्डर अभी तक अमेरिका से नहीं मिले हैं। ट्रंप सरकार ने 25 अगस्त के बाद भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दी थी। इससे भारत से जाने वाला हार्डवेयर अमेरिका में मंहगा हो गया था।

भारतीय उत्पाद की कीमत बढ़ने के कारण बायरों ने माल मंगाना बंद कर दिया। 20 दिन से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। केंद्र सरकार लगातार ट्रंप सरकार से वार्ता कर रही है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। अलीगढ़ के करीब 125 से अधिक निर्यातक हैं जो अमेरिका हार्डवेयर का निर्यात करते हैं। लेकिन निर्यातकों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अमेरिकी बॉयर कह रहे इंतजार करना होगा भारत व अमेरिका के बीच चल रहे समझौते के बीच अमेरिकी बॉयर निर्यातकों को इंतजार की सलाह दे रहे हैं। इक्का दुक्का बॉयरों ने आर्डर देने शुरू किए हैं, लेकिन वह उत्पादन की सलाह नहीं दे रहे हैं। पूर्व में जो माल तैयार है उसी का आर्डर दे रहे हैं। फिलहाल इंतजार की सलाह निर्यातकों को दे रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी बॉयर निर्यातकों से 10 से 15 फीसदी का उत्पादों पर डिस्काउंट मांग रहे हैं। उत्पाद की कीमत बढ़ने के कारण बॉयर अतिरिक्त छूट की डिमांड कर रहे हैं। निर्यातकों को उम्मीद है कि 15 से 20 दिनों में सकारात्मक परिणाम आएगा। अमेरिकी बॉयर इक्का दुक्का आर्डर दो दे रहे हैं, लेकिन उत्पादन अभी नहीं किया जा रहा है। बॉयरों की ओर से इंतजार की सलाह मिल रही है। बॉयर मौजूदा आर्डर पर डिस्काउंट भी मांग रहे हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में निर्यातकों के लिए बेहतर होगा। सुनील गर्ग, निर्यातक। हार्डवेयर का निर्यात प्रभावित है। सरकार को इंसेंटिव व अन्य पैकेज देने की घोषणा करनी चाहिए। निर्यातकों के लिए मुश्किल का दौर है। केंद्र सरकार निर्यातकों को राहत दे ताकि आगे कारोबार जारी रह सके। राकेश अग्रवाल, निर्यातक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।