Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Coaching Center Director Accused of Rape Victim s Mother Alleges Police Inaction

धनजंय कोचिंग सेंटर संचालक प्रकरण में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप

Aligarh News - धनंजय कोचिंग सेंटर के संचालक पर दुष्कर्म की शिकायत करने आई पीड़िता की मां ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें नहीं मिलने दिया। इस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 27 Dec 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on
धनजंय कोचिंग सेंटर संचालक प्रकरण में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप

धनजंय कोचिंग सेंटर संचालक प्रकरण में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप -दुष्कर्म पीड़ित की मां ने लगाए आरोप, संचालक के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो होना भी बताया

-डीएम से शिकायत करने पहुंची पीड़ित, नहीं मिलने पर किया हंगामा

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। धनंजय कोचिंग सेंटर संचालक पर दुष्कर्म पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एडीएम सिटी से शिकायत की। पीड़िता ने कहा कि वह डीएम से शिकायत करने आईं थीं लेकिन कर्मचारियों ने नहीं मिलने दिया गया।

थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर स्थित धनंजय कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक द्वारा छात्रा के साथ बीते दिनों दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व परिजनों ने कोचिंग सेंटर पर हंगामा भी किया था। मामले में कोचिंग सेंटर संचालक जेल में हैं। शुक्रवार दोपहर दुष्कर्म पीड़िता की मां पुलिस द्वारा विवेचना में शिथिलता बरतने और आरोपी कोचिंग संचालक के तीन मोबाइलों में उनकी बेटी की अश्लील फोटो वीडियो होने की शिकायत करने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पहुंची। तो कलेक्ट्रेट कर्मचारी उन्हें एक अलग कमरे में ले गए। पीड़िता का आरोप है कि उसे डीएम से नहीं मिलने दिया। जब डीएम अपने ऑफिस से उठकर चले गए। तब उसे कमरे से निकाला गया। इसको लेकर पीड़िता ने हंगामा कर दिया। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने पीड़िता की शिकायत सुनकर एसपी सिटी से वार्ता की।

वर्जन

कोचिंग सेंटर का मामला संज्ञान में आने पर पूर्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के साथ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। आज पीड़िता की मां विवेचना संबंधित शिकायत लेकर आई थी। जिसके लिए एसपी सिटी को अवगत कराया गया है।

-अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें