Aligarh Chemist Association Calls for Three-Day Market Closure Amidst Controversy थोक दवा मार्केट फफाला में बंद का मिलाजुला असर , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Chemist Association Calls for Three-Day Market Closure Amidst Controversy

थोक दवा मार्केट फफाला में बंद का मिलाजुला असर

Aligarh News - अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन ने नए साल पर तीन दिन बाजार बंद करने का आह्वान किया, जिसके विरोध में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया। कुछ दुकाने खुलीं, जबकि अधिकांश बंद रहीं। दुकानों को जबरन बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 30 Dec 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on
थोक दवा मार्केट फफाला में बंद का मिलाजुला असर

फोटो.. -अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन ने नए साल पर तीन दिन बाजार बंद करने का किया था आह्वान

-केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बंदी का किया था विरोध, कुछ दुकानें ही खुलीं

-केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आरोप, बैनर पोस्टर लगाकर बंद कराया गया बाजार

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

थोक दवा मार्केट फफाला में सोमवार को बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन ने नए साल पर तीन दिन बाजार बंद करने का प्रस्ताव पास किया था, जिसको लेकर दुकानदारों ने दवा की दुकानें नहीं खोली। जबकि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बाजार बंद के प्रस्ताव का विरोध करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया था।

सोमवार को कुछ दुकानें थोक दवा मार्केट में खुलीं, जबकि अधिकांश दुकानें बंद रहीं। दवा दुकानें बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों से दवा लेने आए रिटेलर वापस लौट गए। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी ने सोमवार की दोपहर फफाला मार्केट का निरीक्षण किया। जिन कारोबारियों ने प्रतिष्ठान खोले थे उनसे बातचीत की। दुकानों को जबरन बंद कराने की शिकायत एडीएम प्रशासन तक पहुंची तो दोनों संगठनों से वार्ता की। बंद का प्रस्ताव पास करने वाले संगठन ने कहा कि दुकानें स्वेच्छा से बंद हैं। किसी दुकानदार को दुकान खोलने व बंद करने के लिए नहीं उकसाया गया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. राजीव सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक लोगों ने फफाला बाजार बंदी की घोषणा पोस्टर, बैनर लगाकर दुकानों को बंद कराया। ड्रग एक्ट का उल्लंघन किया गया।अलीगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करता है। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी ने बाजार का निरीक्षण किया गया और दुकानों की फोटो व वीडियोग्राफी कराई। रीजनल अध्यक्ष भूपेंद्र वाष्णेर्य ने कहा कि एक जनवरी 2025 को थोक दवा मार्केट यथावत खुलेगा। कोई भी दवा कारोबारी दुकान अनावश्यक रूप से नहीं बंद करे। अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने बताया कि सितंबर में पास किए गए प्रस्ताव के तहत दुकानदारों ने दुकानों को बंद किया है। फफाला मार्केट पूरी तरह बंद रहा। किसी से जोर जबर्दस्ती नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।