Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Airport New Bus Stand Proposal Near Airport to Improve Transport

अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक से रोडवेज बसों का संचालन कराने की कवायद

Aligarh News - अलीगढ़ एयरपोर्ट के निकट एक नया बस अड्डा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परिवहन विभाग ने चार एकड़ जमीन चिन्हित की है। शासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र से बस स्टैंड बाहर किए जाएंगे। गांधी पार्क बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 27 Dec 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक से रोडवेज बसों का संचालन कराने की कवायद

अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक से रोडवेज बसों का संचालन कराने की कवायद -चार एकड़ जमीन रोडवेज के प्रस्ताव पर प्रशासन ने की चिन्हित

-शासन की नीति के तहत शहरी क्षेत्र से सभी बस स्टैंड किए जाने हैं बाहर

अलीगढ़। अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक शहर को एक नया बस अड्डा देने की कवायद शुरू हो चुकी है। परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर प्रशासन ने जमीन चिन्हित की है। करीब चार एकड़ जमीन पर बस अड्डा बनाया जाना है।

परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की बीते दिनों स्थानीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी। जिसमें गांधी पार्क बस अड्डे से बसों का संचालन बंद होने और इसके अनुपयोगी पड़े होने का भी मुद्दा उठा। बताया गया कि शहर के पुराने हिस्से में बने गांधी पार्क की जमीन का मूल्य करोड़ों रुपये हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र से बाहर बस स्टैंड बनाए जाने के लिए जमीन देखने के निर्देश भी स्थानीय अधिकारियों को दिए गए। इसके बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय की ओर से एसडीएम कोल को पत्र लिखा गया। प्रशासन द्वारा चार एकड़ का एक गाटा अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक चिन्हित किया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं है। अब विभाग आंकलन करेगा कि यहां तक यात्रियों का आवागमन सुगमता से होगा या नहीं।

0-वर्जन

प्रशासन से शहरी क्षेत्र से बाहर बस स्टैंड बनाए जाने के लिए जमीन की मांग की गई है। इसी क्रम में पनैठी में अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक जमीन देखी जा रही है।

-सत्येन्द्र कुमार वर्मा, आरएम,रोडवेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें