संदिग्ध सिरप खोज रहीं टीमें, 13 नमूने लिए
Aligarh News - कोल्ड्रिफ, नेक्स्ट्रो डीएस कफ सिरप में अधिक मिला डायथिलीन, राजस्थान, मध्य प्रदेश में खुलासे के बाद यूपी में भी सतर्कता

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ व नेक्स्ट्रो डीएस जैसे कफ सिरप में 48 फीसदी तक डायथिलीन की खतरनाक मात्रा पाए जाने से औषधि विभाग अलर्ट हो गया है। अलीगढ़ समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमें संदिग्ध सिरप की तलाश में विशेष अभियान चला रही हैं। जनपद में बाहरी राज्यों में आए सिरप के 13 नमूने लिए गए। इनमें चार मानक अनुसार पाए गए हैं। बाकी की रिपोर्ट आना शेष है। जनपद में कफ सिरप का मार्केट शेयर 10 से 15 फीसदी तक बताया जा रहा है। खांसी, सर्दी, जुकाम, टीबी और गले की खराश में आमतौर पर इन सिरपों का उपयोग किया जाता है, लेकिन कुछ युवाओं द्वारा इन्हें नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
पंजाब, दिल्ली, गुजरात, बिहार और बंगाल में ऐसी सिरप की अवैध बिक्री के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां 100 रुपए की बोतल 500 रुपए तक में बेची जाती थी। औषधि विभाग के अनुसार, राजस्थान और मध्य प्रदेश की घटना के बाद यूपी में भी यह संभावना जताई जा रही है कि संदिग्ध सिरप की आपूर्ति हो सकती है। इसलिए सभी जिलों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के दौरान यदि किसी मेडिकल स्टोर पर ऐसी दवा पाई गई तो उस पर दवा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध बैच नंबर की दवाओं को तत्काल जब्त कर सैंपल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। कोल्ड्रिफ व नेक्स्ट्रो डीएस जैसे कफ सिरप की सप्लाई अलीगढ़ में नहीं हुई। ड्रग वेयर हाउस चेक करा लिया है। अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आ रहे सिरप का परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 13 नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें चार मानक अनुसार मिले हैं। अन्य की रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। दीपक लोधी, ड्रग इंस्पेक्टर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




