ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़गभाना के बाद अब हरदुआगंज में दरोगा पर एफआईआर के आदेश

गभाना के बाद अब हरदुआगंज में दरोगा पर एफआईआर के आदेश

गभाना के बाद अब हरदुआगंज में दरोगा पर एफआईआर के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 01 Sep 2020 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन पहले गभाना के दो दरोगाओं पर मुकदमे के बाद अब हरदुआगंज के एक दरोगा कार्यवाही की जद में फंस गए है। उन पर मुकदमे के संकेत मिले हैं। इस मामले में एसएसपी स्तर से कार्रवाई के लिखित निर्देश दिए गए हैं, हालांकि आदेश अभी थाने तक नही पहुंचा है। उधर, गभाना में जिन दो दरोगाओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है, वे खुद की गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए हैं। फिलहाल उनके मुकदमों की विवेचना सीओ गभाना को सौंपी गई है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।

बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह की ओर से एसएसपी को की गई शिकायत के बाद महकमे में खलबली मची है। शिकायतों की एसपी क्राइम स्तर से जांच कराई गई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसी

क्रम में गभाना के दो दरोगाओं पर मुकदमे हो चुके हैँ। जिनकी विवेचना का

जिम्मा सीओ गभाना को सौंपा गया है। इधर, सीओ स्तर से जांच शुरू होते ही

दोनों दरोगा खुद की गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए हैं। रविवार के बाद से

उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इधर, जानकारी मिली है कि हरदुआगंज के मामले में भी मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी आदेश हो गए हैं। वह आदेश शाम तक थाने नही पहुंचे थे। संभावना जताई जा रही है कि देर रात में हरदुआगंज में

दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। इस थाने के दरोगा पर इसी तरह रिश्वतखोरी का आरोप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें