डीएस कॉलेज में पैसे लेकर एडमिशन का खेल, नोटिस

- कोल विधायक के पास शिकायत जाने के बाद प्रबंधन ने की कार्रवाई - छह

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 2 Aug 2024 01:20 PM
share Share

- कोल विधायक के पास शिकायत जाने के बाद प्रबंधन ने की कार्रवाई

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता

धर्म समाज महाविद्यालय में पैसे लेकर नामांकन का मामला सामने आया है। शिकायत कोल कोल विधायक तक पहुंचने के बाद प्रबंधन सकते में आ गया है। प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय में तैनात कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। लिखित जवाब मिलने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

महाविद्यालय में तैनात कर्मचारी ने एक छात्रा से नामांकन कराने का दावा कर पैसे ऐंठ लिए। नामांकन नहीं होने पर शिकायत कोल विधायक अनिल पराशर तक पहुंची। उनके पीआरओ ने महाविद्यालय में लिखित शिकायत दी गई। शिकायत और छात्रा के बयान पर कर्मचारी की पहचान हो गई। प्रधानाचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज ने कर्मचारी से पूछताछ कर नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी का लिखित जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें