ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़प्रशासन ने रॉयल इन होटल में की छापेमारी, रिकार्ड जब्त

प्रशासन ने रॉयल इन होटल में की छापेमारी, रिकार्ड जब्त

फोटो.. -नादापुल के पास स्थित होटल में मिली तमाम अनियमित्ता -घंटे के हिसाब से

प्रशासन ने रॉयल इन होटल में की छापेमारी, रिकार्ड जब्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो..

-नादापुल के पास स्थित होटल में मिली तमाम अनियमित्ता

-घंटे के हिसाब से बुक किए जा रहे थे कमरे, नहीं मिले पहचान पत्र

-प्रशासन होटल का लाइसेंस करेगा निरस्त, संचालक को नोटिस जारी

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

शिकायत के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने सोमवार की रात नादा पुल स्थित रॉयल इन होटल में छापेमारी की। यहां पर कमरे घंटे के हिसाब से लोगों को दिए जा रहे थे। कमरे में ठहरने वालों के दस्तावेज होटल संचालक के पास नहीं मिले। सिटी मजिस्ट्रेट ने रजिस्टर समेत अन्य दस्ताबेज जब्त करा दिए। होटल संचालक को नोटिस जारी कर दिया है और लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि खैर रोड स्थित नादा पुल के पास रॉयल इन होटल की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर होटल की जांच की गई, जिसमें तमाम अनियमित्ताएं मिली हैं। होटल संचालक के पास कमरों में ठहरने वालों का कोई रिकार्ड नहीं मिला। केवल रूम नंबर कमरे में ठहरने का समय था। घंटों के हिसाब से कमरे उठाए जा रहे थे और कोई रिकार्ड नहीं मिला। आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व अन्य किसी तरह का पहचान पत्र रिकार्ड में नहीं था। रजिस्टर को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने कमरों की जांच पड़ताल की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि चुनाव नजदीक है और शहर के होटलों में कौन ठहरा रहा इसका रिकार्ड सभी के पास होना चाहिए। रॉयल इन होटल का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। शहर के किसी अन्य होटल में अनियमित्ता की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े