ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एडीजी यूपी 112 ने अलीगढ़ पहुंचकर किया व्यवस्थाओं का जायजा

एडीजी यूपी 112 ने अलीगढ़ पहुंचकर किया व्यवस्थाओं का जायजा

एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचकर यूपी-112 व नगर निगम स्थित इन्ट्रीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया।  अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 ने कार्यालय...

एडीजी यूपी 112 ने अलीगढ़ पहुंचकर किया व्यवस्थाओं का जायजा
कार्यालय संवाददाता। ,अलीगढ़। Wed, 04 Aug 2021 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचकर यूपी-112 व नगर निगम स्थित इन्ट्रीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। 
अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 ने कार्यालय यूपी-112, अलीगढ़ के अभिलेखों का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम स्थित आरओआईपी एवं पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई(डीटीयू) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। जिला प्रशिक्षण इकाई (डीटीयू) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से ट्रेनिंग के सम्बन्ध में बात की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112, द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, क्षेत्राधिकारी यूपी 112 नरेन्द्री सैनी आदि मौजूद रहे। 

यह दिए दिशा निर्देश 

-पीआरवी वाहनों के रेस्पोंस टाइम को कम करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
-पीआरवी वाहनों पर नियुक्त कर्मियों के ड्यूटी वदली हेतु स्थानों को चिन्हित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। 
-पेट्रोल पम्पों के आसपास पीआरवी वाहनों को तैनात करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। 
-क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्षों के द्वारा सुपरवाइजरी-एप के माध्यम से पीआरवी वाहनों को चैक किये जाने के निर्देश दिये गये।     
-अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112, महोदय उप्र लखनऊ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम तथा यूपी-112 के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी।
-अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 महोदय द्वारा जिला प्रशिक्षण इकाई(डीटीयू) में प्रशिक्षण प्रदान करा रहे महिन्द्रा टैक के प्रशिक्षकों एवं अत्याधुनिक तरीके से निर्मित भवन एवं समुचित व्यवस्था की प्रशंसा की गयी । 

इनको दुरुस्त करने के निर्देश 

-प्रदेश के सभी पीआरवी वाहनों में जीपीएस लगवाया जायेगा।
-समस्त पीआरवी कर्मियों को वाडी वार्न कैमरा से लैस किया जायेगा।

इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सिस्टम के कार्यो की समीक्षा 

अलीगढ़। एडीजी यूपी 112 ने इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के सिस्टम से होने वाले कार्यो की समीक्षा क्रम में सर्विलॉस कैमरें, एटीसीएस (एडैप्टिव ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम, पब्लिक अलाउन्समेन्ट सिस्टम, इमरजेन्सी कॉलिंग बॉक्स , वैरिवियल मैसेजिंग बोर्ड, इन्वायरमेन्ट सेन्सर ,स्पीड वायलेसन डिटेक्सन कैमरा, ग्रीन कॉरीडोर, एएनपीआर कैमरें एवं पीआईए के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। 

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की अब तक की सफलता 

अलीगढ़़। इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा माह नवम्बर 2020 से माह जुलाई तक सिस्टम के माध्यम से मोबाइल एवं चैन लूट की तीन, सवारियों से लूटपाट के तीन, कैश लूट एवं  अन्य लूट के पांच घटनाओं एवं एक वाहन चोर गिरोह का अनावरण कराया गया एवं चोरी के 17 वाहन ,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के आठ वाहन थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस के सहयोग से पकडे/पकडवायें गये एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के अनावरण में सहयोग के लिये अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ महोदय द्वारा इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर मे नियुक्त यातायात पुलिस कर्मियो की प्रशंसा की गयी एवं लगन एव मेहनत से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश 

-वाहन चोरी एवं लूट की घटना होने पर घटना के अनावरण में तत्काल इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के सीसीटीवी कैमरों का सहयोग लिया जायें।
-जनपद में चोरी गये वाहन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पीआईए सिस्टम में जोडा जायें।
-इमरजेन्सी कालिंग बॉक्स जो शहर के मुख्य-मुख्य स्थानो पर जनता की सुविधा के लगाये गये हैं,जिसके सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया जायें। 
-वाहन चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में यूपी 112 पीआरवी का सहयोग लिया जायें 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें