ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने को 70 स्केट्स ने ढाई घंटे की स्केटिंग

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने को 70 स्केट्स ने ढाई घंटे की स्केटिंग

फोटो--अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आयोजित स्केटिंग इवेंट में...

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने को 70 स्केट्स ने ढाई घंटे की स्केटिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 13 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो--अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से आयोजित स्केटिंग इवेंट में अलीगढ़ के 70 स्केट्स ने लगातार ढाई घंटे स्पीड में स्केटिंग कर कीर्तिमान रचा है। इनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगा। अगले माह इनके प्रमाण पत्र आएंगे। अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस व एसजेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रशिक्षुओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

एसजेडी के कोच बंटी प्रजापति और अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत ने बताया कि एसएमबी इंटर कॉलेज के मैदान पर यह प्रतियोगिता हुई। इसमें अंडर 4 से लेकर सीनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर नाम दर्ज कराने के लिए ढाई घंटे लगातार स्पीड में स्केटिंग की। यह इवेंट हिंदुस्तान में प्रथम बार हुआ था। कुल 70 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया। इसमें से 30 गल्र्स व 40 वॉइस ने प्रतिभाग किया। जनवरी के अंतिम सप्ताह में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र अलीगढ़ आ जाएंगे। संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने स्केटिंग खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अलीगढ़ स्केटिंग खिलाड़ी भारतवर्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जाकर अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें