ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़जिले के 30 हजार परिवार होंगे आयुष्मान योजना से बाहर

जिले के 30 हजार परिवार होंगे आयुष्मान योजना से बाहर

आयुष्मान भारत योजना से जिले से करीब 30 हजार परिवार बाहर होंगे। विभाग के सर्वे में न मिलने वाले ऐसे परिवारों का एक बार फिर से शासन ने सर्वे कराने का निर्देश दिया...

जिले के 30 हजार परिवार होंगे आयुष्मान योजना से बाहर
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 11 Feb 2020 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत योजना से जिले से करीब 30 हजार परिवार बाहर होंगे। विभाग के सर्वे में न मिलने वाले ऐसे परिवारों का एक बार फिर से शासन ने सर्वे कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में महकमे ने सर्वे की जिम्मेदारी आशा के कंधों पर डाल दी है। विभाग द्वारा उपलब्ध सूची को लेकर शहर से लेकर गांव तक की आशा डोर टू डोर सर्वे कर रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें अगर कोई मिला तो उसका गोल्डेन कार्ड बनेगा, नहीं तो वह बाहर होंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना में शामिल किया था। ऐसे में जिले में लगभग दो लाख 33 हजार परिवारों को योजना में शामिल किया गया। इन परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में आशा व शहर में नगर निगम कर्मियों से सर्वे कराया था। जिसमें करीब 30 हजार परिवार लापता मिले थे। ऐसे में महकमें ने सूची बनाकर शासन को भेज दी थी। पिछले दो सालों तक इन परिवारों के अलावा सूची में शामिल कई परिवारों ने योजना का लाभ उठाने का प्रयास नहीं किया। ऐसे में शासन ने ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 14 हजार परिवार और शहरी क्षेत्र के लगभग साढ़े 15 हजार परिवारों की सूची स्वास्थ्य महकमें को भेजकर फिर से सर्वे कराने को कहा। साथ ही का निर्देश दिया कि अगर यह परिवार मिलते है तो इनका गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। नहीं तो इन्हें आयुष्मान सूची से हटाया जाए। आयुष्मान भारत योजना में परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा है।

आयुष्मान भारत योजना की सूची से लगभग 30 हजार परिवार बाहर होंगे। यह परिवार सूची में शामिल होने के बाद भी सालों से योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। ऐसे में शासन के निर्देश पर फिर से इनका सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के उपरांत न मिलने वाले परिवारों को योजना से बाहर किया जाएगा।-डॉ. खान चंद्र, डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें