ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रिश्तेदार बनकर लैब टैक्नीशियन के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपए

रिश्तेदार बनकर लैब टैक्नीशियन के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपए

रिश्तेदार बनकर लैब टैक्नीशियन के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपए -क्वार्सी थाना क्षेत्र...

रिश्तेदार बनकर लैब टैक्नीशियन के खाते से उड़ाए 20 हजार रुपए
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 18 Jan 2021 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

हैकर्स भी ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। क्वार्सी थाना क्षेत्र के लैब टैक्नीशियन के पास एक शातिर ने रिश्तेदार बनकार फोन किया हालचाल पूछने के बाद व्हाटसएप पर एक लिंक भेज दिया। इसी खाते से हजारों रुपए की नगदी पार कर दी। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला साहिबाबाद निवासी पुष्पेन्द्र कुमार दीनदयाल अस्पताल में लैब टैक्नीशियन हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मामा का रिश्तेदार बताते हुए बातचीत शुरू कर दी। वह कुछ समझपाता तब तक उसके व्हाटसएप पर एक लिंक भेज दिया। फिर लिंक को फोलो करने के लिए कहा। जैसे ही प्रमोद ने शातिर युवक के द्वारा बताए गए लिंक को फोलो किया। कुछ ही देर में उनके खाते से 20 हजार रुपए की नगदी पार कर दी। खाते से रुपए निकलने का मैसेज पुष्पेन्द्र के मोबाइल पर आया तो होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया,लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका। पीड़ित की तहरीर पर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें