पहली ब्रेकिंग सेरेमनी में 184 निवेशक, 5800 करोड़ का करेंगे निवेश
पहली ब्रेकिंग सेरेमनी में 184 निवेशक, 5800 करोड़ का करेंगे निवेश -करीब तीन हजार

पहली ब्रेकिंग सेरेमनी में 184 निवेशक, 5800 करोड़ का करेंगे निवेश -करीब तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना
अलीगढ़।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब निवेश को धरातल पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। जनपद में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले से 184 निवेशक 5869.86 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। पहले चरण के लिए सबसे अधिक एमएसएमई से 108 एमओयू फाइनल किए गए हैं
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की पहली ब्रेकिंग सेरेमनी दिसंबर या जनवरी में हो सकती है। शासन ने निवेश को धरातल पर लाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। सभी विभागों में आए प्रस्ताव के अनुसार नोडल अफसर भी प्रशासन ने नियुक्त कर दिए हैं। अलीगढ़ में कुल 184 निवेश प्रस्ताव पहली जीबीसी के लिए फाइनल किए गए हैं। रियल एस्टेट, बागवानी, होटल इंडस्ट्री, मेडिकल व अन्य सेक्टरों के निवेशक शामिल हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 विभागों के 184 एमओयू अभी तक पहली जीबीसी के लिए फाइनल किए गए हैं। 5800 करोड़ से अधिक की निवेश राशि है। पहले चरण के निवेश से करीब तीन से चार हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
