ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कृषि अधिकारियों समेत दस को मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी

कृषि अधिकारियों समेत दस को मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी

स्वास्थ्य विभाग ने कृषि विभाग के चार अधिकारियों समेत दस लोगों को डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी कर दिया है। इसमें 500 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। पहली बार यह कार्रवाई हुई...

कृषि अधिकारियों समेत दस को मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 18 Jul 2017 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने कृषि विभाग के चार अधिकारियों समेत दस लोगों को डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी कर दिया है। इसमें 500 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। पहली बार यह कार्रवाई हुई है। अब से पहले विभाग के पास ऐसा करने का अधिकारी नहीं थी। दिल्ली की तर्ज पर इस साल से अधिकार मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में टीम ने रविवार को क्वार्सी फार्म स्थित कृषि विभाग में सर्वे किया। उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालयों में लगे कूलर में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया था। वहां रखे घड़े और फूलदानों में भी लार्वा तैरता मिला था। विभाग के ठीक सामने विक्रम कॉलोनी में तीन दर्जन घरों के निरीक्षण में डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. एसपी सिंह तोमर, वीके गुप्ता, केके अरोड़ा और बबलू के यहां कूलर, फूलदान और बाल्टी में लार्वा मिला था। इसी कॉलोनी में सिंचाई विभाग के भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी सिंह के कार्यालय में लगे कूलर में डेंगू मच्छर का लार्वा तैरता हुआ मिला था। डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वह इन सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जुर्माना चालान से जमा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें