ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अलीगढ़ः जिन्ना के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद की तस्वीर भी हटाई

अलीगढ़ः जिन्ना के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद की तस्वीर भी हटाई

अभी एएमयू के यूनियन हॉल से पाकिस्तान के संस्थापक मो. अली जिन्ना की लगी तस्वीर हटाने को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है कि अब एएमयू के संस्थापक सर सैयद की तस्वीर भी निशाने पर आ गई। खैर स्थित पीडब्ल्यूडी...

AMU
1/ 2AMU
अभी एएमयू के यूनियन हॉल से पाकिस्तान के संस्थापक मो. अली जिन्ना की लगी तस्वीर हटाने को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है कि अब एएमयू के संस्थापक सर सैयद की तस्वीर भी निशाने पर आ...
2/ 2अभी एएमयू के यूनियन हॉल से पाकिस्तान के संस्थापक मो. अली जिन्ना की लगी तस्वीर हटाने को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है कि अब एएमयू के संस्थापक सर सैयद की तस्वीर भी निशाने पर आ...
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 04 May 2018 08:42 AM
ऐप पर पढ़ें

अभी एएमयू के यूनियन हॉल से पाकिस्तान के संस्थापक मो. अली जिन्ना की लगी तस्वीर हटाने को लेकर मामला ठंडा नहीं हुआ है कि अब एएमयू के संस्थापक सर सैयद की तस्वीर भी निशाने पर आ गई। खैर स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में लगी सैर सैय्यद की तस्वीर अफसरों ने उतरवा दी। इससे प्रशासन में खलबली मची हुई है।

खैर में पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस है। यहां आए दिन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं समेत प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना रहता है। गेस्ट हाउस में महापुरुषों के साथ ही गेस्ट हाउस की दीवार पर एएमयू संस्थापक सैर सैय्यद की तस्वीर भी लगी हुई थी। किसी की नजर दीवार पर लगी सैर सैयद की तस्वीर पर पड़ी तो मामले से अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिन्ना पर जंग: योगी बोले-  भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं

इस पर गुपचुप तरीके से किसी को भनक लगे बिना ही कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने दीवार पर लगी तस्वीर को हटा लिया। तस्वीर हटते ही मामले की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। इससे प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। हालांकि, इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। कोई भी अधिकारी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

जिन्ना पर जंग: AMU में छात्रों का दूसरे दिन भी हंगामा,कक्षाएं बंद कराई

सांसद सतीश गौतम ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है। तस्वीर कैसे और क्यों हटाई गई इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। -

उधर  पीडब्ल्यूडी के  अधीक्षण अभियंता प्रदीप रत्नम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कार्यालय व गेस्ट हाउस में महापुरुषों की ही तस्वीर लगी हुई हैं। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सर सैय्यद की तस्वीर लगी हुई थी या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें