अलीगढ़ में गिरफ्तार पिस्टल सप्लायरों को पुलिस ने भेजा जेल
आखिर अपने जिले को हथियार सप्लाई का गढ़ कौन बना रहा है? यह कोई नई बात नहीं। इससे पहले भी अपने जिले से दिल्ली और एनसीआर के अन्य जिलों सहित नक्सलियों तक को हथियार सप्लाई के खुलासे हुए हैं। मगर आज तक इस रैकेट की जड़ में पुलिस नहीं पहुंच सकी।
लोधा पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से पिस्टल खरीदने आए चार युवकों को विक्रेता सहित दबोच लिया। उनसे चार पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुए और बृहस्पतिवार को उन्हें जेल भेज दिया। लोधा पुलिस ने मंगलवार रात संदिग्ध कार के घूमने की सूचना पर घेराबंदी कर कार सवार पांच लोगों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में एक जीतू विक्रेता के रूप में पहचाना गया, जबकि चार दिल्ली से आए खरीदार हैं। इनमें से एक गौरव की पत्नी दिल्ली पुलिस में दरोगा है। बृहस्पतिवार को इन सभी को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी जीतू को पिस्टलें कहां से मुहैया हो रही हैं और दिल्ली से आए युवकों को आगे ये हथियार कहां और किस मकसद से पहुंचाने थे। इस पर अभी काम हो रहा है। इस रैकेट को तोड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद भी ली जाएगी।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी
हिस्ट्रीशीटर जीतू पर अलीगढ़-बुलंदशहर-हापुड में मुकदमे
पिस्टल विक्रेता के रूप में गिरफ्तार जीतू लोधा थाने का एचएस नंबर 46-ए है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उस पर अलीगढ़ के लोधा, गोंडा, खैर, छर्रा के अलावा बुलंदशहर के डिबाई, हापुड़ के बाबूगढ़ थाने में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मुकदमे, लूट, डकैती से जुड़े हैं।
ये भेजे गए जेल
-जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी बिनूपुर जरेलिया लोधा-हिस्ट्रीशीटर विक्रेता
-लक्ष्य उर्फ सनी निवासी भरथल द्वारिका सेक्टर 26 नई दिल्ली
-गौरव गोथर निवासी भरथल द्वारिका सेक्टर 26 नई दिल्ली
-मयंक मैलावत निवासी 24-9 किशनगढ़ बसंत कुंज कटवारिया सराय नई दिल्ली
-पंकज कुमार निवासी पोचनपुर द्वारिका सेक्टर 23 नई दिल्ली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।